Himachal: साल 2026 में कब-कब बजेंगे बैंड-बाजे? देखें शादी को लेकर शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट

Edited By Jyoti M, Updated: 01 Jan, 2026 04:05 PM

himachal see the complete list of auspicious dates and times for weddings

भारतीय जीवन दर्शन में विवाह केवल दो व्यक्तियों का मिलन नहीं, बल्कि आत्माओं का एक पवित्र मेल है। गृहस्थ जीवन की नींव रखने के लिए हमारे शास्त्रों में 'शुभ मुहूर्त' को सफलता की कुंजी माना गया है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, जब आकाश मंडल में ग्रहों की...

हिमाचल डेस्क। भारतीय जीवन दर्शन में विवाह केवल दो व्यक्तियों का मिलन नहीं, बल्कि आत्माओं का एक पवित्र मेल है। गृहस्थ जीवन की नींव रखने के लिए हमारे शास्त्रों में 'शुभ मुहूर्त' को सफलता की कुंजी माना गया है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, जब आकाश मंडल में ग्रहों की दशा अनुकूल होती है, तब किया गया पाणिग्रहण संस्कार जीवन भर खुशहाली और तालमेल सुनिश्चित करता है। 

इस साल पंचांग ने प्रेम और विश्वास के इस बंधन को मजबूती देने के लिए कई विशेष तिथियां चुनी हैं। फरवरी से लेकर दिसंबर के अंत तक, कैलेंडर में ऐसे कई मौके हैं जब आप अपनों के आशीर्वाद के साथ नए जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।

2026 विवाह कैलेंडर: तिथियों का पूरा विवरण

नीचे दिए गए चार्ट के माध्यम से आप अपनी सुविधा और नक्षत्रों की अनुकूलता के अनुसार सही दिन का चयन कर सकते हैं:

फरवरी:
8, 2, 9, 3, 10, 24, 25, 5, 12, 19, 26, 6, 20, 14, 21

मार्च:
26, 29, 20, 27, 3, 4, 11, 12, 1, 8, 25

अप्रैल:
3, 21, 22, 29, 21, 28, 15, 29, 7, 14, 26, 27

मई:
21, 6, 5, 6, 13, 25, 20, 11

जून:
12, 23, 24, 3, 26

जुलाई:
7, 1, 11

नवंबर:
25, 26

दिसंबर:
3, 4

शुभ तिथियों का महत्व और तैयारी

ज्योतिषियों का मत है कि सही समय पर लिया गया संकल्प जीवन में स्थिरता लाता है। इन मुहूर्त की खास बात यह है कि ये सप्ताह के अलग-अलग दिनों में पड़ रहे हैं, जिससे कामकाजी परिवारों को भी आयोजन की योजना बनाने में आसानी होगी।

अब जबकि खुशियों की इन तारीखों का ऐलान हो चुका है, बाजारों में रौनक और शादियों की खरीदारी में तेजी आना तय है। होटल बुकिंग से लेकर गहनों की खरीदारी तक, हर कोई इन 'गोल्डन डेट्स' को यादगार बनाने की तैयारी में जुट गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!