15 से शुरू होगी हिमाचल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, मिलेगी लाखों की इनाम राशि
Edited By Jyoti M, Updated: 04 Nov, 2024 03:55 PM
15 नवम्बर से हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही हैं जिसमें विजेता टीम को ईनाम के रूप में 21 लाख जबकि उपविजेता टीम को 11 लाख व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख और मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले को भी 5 लाख की राशि ईनाम में दी...
पंडोह, (विशाल): 15 नवम्बर से हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही हैं जिसमें विजेता टीम को ईनाम के रूप में 21 लाख जबकि उपविजेता टीम को 11 लाख व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख और मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले को भी 5 लाख की राशि ईनाम में दी जाएगी।
इस क्रिकेट लीग का आयोजन सम्मान एंड सलाम फाऊंडेशन द्वारा करवाया जाएगा। फाऊंडेशन संस्थान के विवेक कुमार झा ने निजी होटल में आयोजित बैठक के उपरांत बताया कि हर जिले से 32 टीमें इस लीग में भाग लेंगी और इनकी एंट्री फीस 21 हजार रुपए रखी गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 नवम्बर है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here