Edited By Vijay, Updated: 29 Jul, 2025 07:24 PM

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) अब यात्रियों को और अधिक सुविधाएं देने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक में ‘हिम बस प्लस’ कार्ड को लागू करने का फैसला लिया गया है।
शिमला (राजेश): हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) अब यात्रियों को और अधिक सुविधाएं देने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक में ‘हिम बस प्लस’ कार्ड को लागू करने का फैसला लिया गया है। यह कार्ड सभी सामान्य (ऑर्डनरी), डीलक्स और वोल्वो बसों में मान्य होगा। खास बात यह है कि इस कार्ड पर सभी श्रेणियों की बसों में किराए पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मौजूदा ग्रीन कार्ड, स्मार्ट कार्ड और सम्मान कार्ड को भी अब इसी नए कार्ड में मर्ज किया जाएगा, जिससे यात्रियों को इन कार्ड्स की छूट के साथ-साथ ‘हिम बस प्लस’ की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। इसके अलावा वोल्वो बसों में यात्रियों को कुल 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
यात्रियों को मिलेगा लॉयल्टी कैशबैक
निगम प्रबंधन हर महीने यात्रियों को लॉयल्टी कैशबैक भी देगा। यानी जो यात्री जितना अधिक कार्ड का उपयोग करेंगे, उन्हें उतना अधिक किराए पर कैशबैक मिलेगा। यह कदम एचआरटीसी को निजी बस ऑपरेटरों से मिल रही प्रतिस्पर्धा के जवाब में उठाया गया है।
छात्रों और कर्मचारियों के लिए बनेंगे ऑनलाइन पास
अब स्कूल-कॉलेज के छात्रों, सरकारी कर्मचारियों और व्यापारी वर्ग के लिए ऑनलाइन बस पास की सुविधा शुरू की जा रही है। पास अब मैनुअली नहीं, बल्कि डिजिटल तरीके से बनाए जाएंगे। इसके लिए आरएफआईडी कार्ड जारी होंगे और शुल्क भी ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा।
बसों में लगेंगे जीपीएस, वर्दी होगी खाकी
अब निगम की सभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि यात्रियों को बस की लाइव लोकेशन पता चल सके। शिमला की 82 बसों में यह सुविधा लागू हो चुकी है, जिसे आगे चरणबद्ध तरीके से सभी बसों में लागू किया जाएगा। वहीं एचआरटीसी के चालक और परिचालक अब ग्रे रंग की बजाय खाकी रंग की वर्दी पहनेंगे। जब तक नई वर्दी उपलब्ध नहीं होती, तब तक कर्मचारियों को नकद राशि दी जाएगी।
सभी बस अड्डों पर लगेंगे सीसीटीवी , विज्ञापन से बढ़ेगा राजस्व
राज्य के सभी बस अड्डों पर अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके साथ-साथ अब निगम टिकट, वैबसाइट और मोबाइल एप पर विज्ञापन भी करेगा, जिससे अतिरिक्त आमदनी होगी।
नई ढाबा नीति और शिमला में टूरिस्ट सर्किट
यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता के लिए जल्द ही नई ढाबा नीति लागू होगी। वहीं शिमला और आसपास के पर्यटक स्थलों को कवर करने के लिए टूरिस्ट डे सर्किट शुरू किया जाएगा। इसके अलावा निगम अपने पैट्रोल पंपों से आम जनता को ईंधन देने के लिए कुछ स्थानों पर पायलट प्रोजैक्ट भी शुरू करेगा।