Himachal: विधायक नीरज नैयर ने किया दड़ोगा–मिल्हा सड़क का लोकार्पण

Edited By Jyoti M, Updated: 08 Jan, 2026 09:55 AM

himachal mla neeraj nayyar inaugurated the dadoga milha road

विधायक नीरज नैयर ने ग्राम पंचायत सिंगी में दड़ोगा से मिल्हा को जोड़ने वाली 2 किलोमीटर लंबी जीप योग्य सड़क का विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सड़क पिछड़ा क्षेत्र उप-योजना के अंतर्गत लगभग 57 लाख की लागत से निर्मित की गई है।

चंबा। विधायक नीरज नैयर ने ग्राम पंचायत सिंगी में दड़ोगा से मिल्हा को जोड़ने वाली 2 किलोमीटर लंबी जीप योग्य सड़क का विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सड़क पिछड़ा क्षेत्र उप-योजना के अंतर्गत लगभग 57 लाख की लागत से निर्मित की गई है। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक नीरज नैयर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास वहाँ को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर निर्भर करता है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा के प्रत्येक गांव को सड़क नेटवर्क से जोड़ना प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों में एफआरए से संबंधित रिकॉर्ड मामलों का निपटारा किया गया है, जिससे विधानसभा क्षेत्र में संपर्क सड़कों के निर्माण कार्यों को तेजी मिली है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि दड़ोगा–मिल्हा संपर्क मार्ग को आगे सिंगी तक विस्तारित किया जाएगा।

विधायक ने सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि गांव पंजियार को लिंक रोड फतेहपुर से जोड़ने के लिए पंचायत के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र प्राक्कलन तैयार किया जाए, ताकि ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके। इससे पूर्व विधायक नीरज नैयर ने फतेहपुर से सुहगला को जोड़ने वाली 1 किलोमीटर लंबी जीप योग्य सड़क का भूमिपूजन किया। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण पर 24 लाख की राशि खर्च की जाएगी जिससे लगभग 10 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।

इसके अतिरिक्त विधायक ने ग्राम पंचायत सिंगी के गांव समुई में 35 हजार लीटर क्षमता वाले जल टैंक का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनीं और फतेहपुर व मिल्हा गांव में एलपीजी वितरण वाहन नियमित रूप से पहुंचाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। साथ ही फतेहपुर में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर शीघ्र स्थापित करने का आश्वासन दिया, जिससे ग्रामीणों को कम वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, बिजली व्यवस्था तथा अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत सिंगी मीना देवी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जोगिंदर शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, सहायक अभियंता कनाव सहित साथ लगती पंचायतों के जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!