Edited By Kuldeep, Updated: 11 Nov, 2024 08:12 PM
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के संजौली कॉलेज कैंपस में नियुक्त कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति को रद्द कर दिया है।
शिमला (मनोहर): हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के संजौली कॉलेज कैंपस में नियुक्त कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति को रद्द कर दिया है। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने उक्त कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति को रद्द करते हुए कहा कि इग्नू ने यह नियुक्ति इस तथ्य के बावजूद की कि निजी प्रतिवादी की आयु 55 वर्ष से अधिक है। प्रार्थी के अनुसार इस पद पर केवल 55 वर्ष की आयु से कम वाले शिक्षाविद् को ही नियुक्त किया जा सकता है।
प्रार्थी ने कोर्ट को बताया कि शिक्षार्थी सहायता केन्द्रों के लिए कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति के लिए जो मैनुअल तैयार किया गया है उसमें समन्वयक की नियुक्ति के लिए शिक्षाविदों के संदर्भ में आयु सीमा निर्धारित की गई है। यह मुख्य दस्तावेज है जो शिक्षाविदों की पात्रता की शर्त को 55 वर्ष से कम आयु का निर्धारित करता है जबकि मानक संचालन प्रक्रिया केवल मैनुअल के कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान करती है, जिसे शिक्षार्थी सहायता केन्द्रों के लिए तैयार किया गया है। कोर्ट ने पाया कि इस मामले में विवाद बहुत ही संकीर्ण दायरे में है।
कोर्ट ने कहा कि इस मामले में मुद्दा यह है कि क्या 55 वर्ष से अधिक आयु के किसी शिक्षाविद की सिफारिश की जा सकती है और फिर उसे समन्वयक के रूप में नियुक्त किया जा सकता है या नहीं। न्यायालय को अवगत कराया गया था कि निजी प्रतिवादी को 15 जुलाई 2024 को समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया था। जिस दिन उसके नाम की सिफारिश की गई थी और जिस दिन उसे समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया था, उस दिन उसकी आयु 55 वर्ष से अधिक थी।
मामले के अनुसार याचिकाकर्ता डॉ मदन शांडिल का कहना था कि वह संजौली कॉलेज में अर्थशास्त्र विषय में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है। इग्नू के विभिन्न अध्ययन केंद्रों के प्रबंधन और पर्यवेक्षण के लिए समन्वयक और सहायक समन्वयक नियुक्त किए जाते हैं। शिक्षार्थी सहायता केंद्र के लिए एक मैनुअल प्रचलन में है जिसमें यह बताया गया है कि समन्वयक के रूप में किसे नियुक्त किया जा सकता है। उक्त मैनुअल के खंड 3.2 के अनुसार जब भी समन्वयक का कोई पद रिक्त होता है, तो मेजबान संस्थान के प्रमुख की समग्र देखरेख में इग्नू की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के प्रबंधन, पर्यवेक्षण और संचालन के लिए निर्धारित प्रारूप में समन्वयक की नियुक्ति के लिए वरीयता क्रम में तीन वरिष्ठतम शिक्षाविदों का एक पैनल तैयार करना होता है।
हालाँकि, पैनल में 55 वर्ष से कम आयु के वरिष्ठतम शिक्षाविद शामिल होने चाहिए। इस नियम का उल्लंघन कर नियुक्त प्रतिवादी की नियुक्ति को रद्द करते हुए कोर्ट ने प्रतिवादियों को निर्देश दिया कि वे शिक्षार्थी सहायता केन्द्र इग्नू के लिए मैनुअल के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करते हुए समन्वयक की नियुक्ति करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here