Edited By Jyoti M, Updated: 02 Dec, 2025 03:40 PM

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण, बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने मनाली आए पर्यटकों ने इस मंगलवार एक शानदार वैकल्पिक स्थल की खोज कर ली है – लाहुल का ग्रांफू। रोहतांग के रास्ते पर मरम्मत कार्य के चलते, सैलानियों का रुख...
हिमाचल डेस्क। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण, बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने मनाली आए पर्यटकों ने इस मंगलवार एक शानदार वैकल्पिक स्थल की खोज कर ली है – लाहुल का ग्रांफू। रोहतांग के रास्ते पर मरम्मत कार्य के चलते, सैलानियों का रुख अटल टनल होते हुए लाहुल घाटी की ओर मुड़ गया, जहाँ ग्रांफू बैरियर पर बर्फ देखने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा।
अटल टनल के रास्ते बर्फीला रोमांच
सुबह से ही पर्यटकों का हुजूम मनाली से होते हुए पहले सोलंग नाला और फिर अटल टनल रोहतांग पार कर कोकसर पहुँचा। कोकसर से पर्यटक सीधे ग्रांफू तक पहुँचे, जो कि आगे की यात्रा के लिए अंतिम वाहन-पहुँच बिंदु है। हालाँकि, उत्साह से भरे सैलानियों ने ग्रांफू से आगे पैदल ही बर्फ़बारी और साहसिक नज़ारों को देखने का फैसला किया।
जमे हुए झरने बने मुख्य आकर्षण
ग्रांफू में खिली धूप के बीच बर्फ़ के दीदार के साथ ही, पर्यटकों को एक अद्भुत प्राकृतिक नज़ारा देखने को मिला। ग्रांफू के पास बहने वाले सभी छोटे-बड़े झरने पूरी तरह जम चुके थे। ये जमे हुए, क्रिस्टल जैसे झरने पर्यटकों के बीच सबसे ज़्यादा आकर्षण का केंद्र रहे, जहाँ लोगों ने ख़ूब तस्वीरें लीं और प्रकृति की इस अनूठी कलाकारी का आनंद लिया।
एक हज़ार से ज़्यादा वाहनों ने किया लाहुल का रुख
स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के अनुसार, मंगलवार को लाहुल की ओर पर्यटकों का ज़बरदस्त प्रवाह देखा गया। एक हज़ार से भी अधिक पर्यटक वाहनों में सैलानी कोकसर पहुँचे और फिर ग्रांफू में बर्फ का आनंद लिया। लाहुल-स्पीति प्रशासन द्वारा मनाली-लेह हाईवे को मौसम के अनुकूल मानते हुए फिर से बहाल किए जाने के कारण, कई पर्यटक ज़िस्पा जैसे आगे के क्षेत्रों की ओर भी निकल पड़े।
रोहतांग के जल्द खुलने की उम्मीद
फिलहाल, सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा मरम्मत कार्य के चलते रोहतांग दर्रा बुधवार को भी पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। हालांकि, दर्रे की सड़क की स्थिति सामान्य बनी हुई है, जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कुल्लू जिला प्रशासन की हरी झंडी मिलते ही गुरुवार से रोहतांग दर्रा कुछ और दिनों के लिए खुल सकता है।
स्थानीय पर्यटन संघों, जैसे होटल एसोसिएशन और टैक्सी/टेम्पो यूनियनों ने प्रशासन से पुरज़ोर अपील की है कि जब तक ऊपरी इलाकों में भारी हिमपात शुरू नहीं हो जाता, तब तक रोहतांग को पर्यटकों के लिए खुला रखा जाए। इससे मनाली आने वाले पर्यटकों को बर्फ देखने का सुनहरा अवसर मिलता रहेगा।