फिर 1000 करोड़ का कर्ज लेने की तैयारी में हिमाचल सरकार, जानिए क्या है वजह

Edited By Vijay, Updated: 19 Jan, 2022 11:24 PM

himachal government preparing to take loan of 1000 crores

नए साल के पहले ही माह में हिमाचल सरकार फिर से 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। इससे राज्य पर कर्ज का बोझ करीब 64,544 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार ने बीते दिसम्बर माह माह में भी 1000 करोड़ रुपए और उससे पहले गत...

शिमला (कुलदीप): नए साल के पहले ही माह में हिमाचल सरकार फिर से 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। इससे राज्य पर कर्ज का बोझ करीब 64,544 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार ने बीते दिसम्बर माह माह में भी 1000 करोड़ रुपए और उससे पहले गत नवम्बर माह में 2000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन आयोग सिफारिशों का लाभ जनवरी माह से दे रही है, जिसकी अदायगी फरवरी माह में 28 फीसदी डीए के साथ की जानी है, ऐसे में वित्तीय संतुलन बिगड़ने के कारण सरकार को फिर कर्ज लेने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। कैग भी सरकार को बार-बार कर्ज लेने के लिए सरकार को लताड़ लगा चुकी है लेकिन वित्तीय अदायगियां बढ़ने से कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। गौर हो कि राज्य पर वर्ष 2013-14 के अंत तक 31,442 करोड़ रुपए कर्ज था, जो साल दर साल बढ़ते हुए 64,544 करोड़ रुपए तक पहुंचने वाला है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!