Shimla: एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर दूसरा अवार्ड भी तैयार, पैसे की हुई दरकार

Edited By Kuldeep, Updated: 04 May, 2025 08:44 PM

dharamshala airport expansion

प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया जारी है। जिन लोगों के घर व जमीन विस्तारीकरण की जद में आ रहे हैं, उन्हें चिन्हित करके अब तक करीब एक हजार करोड़ के अवार्ड तैयार हो चुके हैं, जिनके लिए सरकार की ओर से राशि किए जाने का...

धर्मशाला (ब्यूरो): प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया जारी है। जिन लोगों के घर व जमीन विस्तारीकरण की जद में आ रहे हैं, उन्हें चिन्हित करके अब तक करीब एक हजार करोड़ के अवार्ड तैयार हो चुके हैं, जिनके लिए सरकार की ओर से राशि किए जाने का इंतजार है। राशि मिलने पर तैयार अवार्ड घोषित कर संबंधित लोगों को मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट विस्तार के चलते प्रभावित लोगों को अब तक 350 करोड़ के लगभग मुआवजा राशि जारी की जा चुकी है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 14 गांवों से करीब 1200 परिवारों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा का कहना है कि विस्तार से उक्त गांवों की 147.7587 हैक्टेयर भूमि प्रभावित हो रही है। इसमें 25.1064 हैक्टेयर सरकारी भूमि है। अधिग्रहण के लिए सरकार ने 14 गांवों की सरकारी और निजी करीब 147 हैक्टेयर (करीब 3847 कनाल) जमीन चिन्हित की है। इसमें 123 हैक्टेयर निजी और 24 हैक्टेयर सरकारी भूमि चिन्हित की गई है। कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत अब तक 350 करोड़ के लगभग मुआवजा बांटा जा चुका है। लगभग एक हजार करोड़ के अवार्ड तैयार हैं। यह रूटीन प्रोसैस है, जैसे-जैसे धन उपलब्ध होगा, उसी अनुरूप अवार्ड घोषित किए जाएंगे। इसके लिए लोगों की कन्सैंट ली जाएगी और मुआवजा राशि वितरित की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!