Himachal: फोक मीडिया के कलाकारों ने सुरक्षित निर्माण को लेकर लोगों को किया जागरूक

Edited By Jyoti M, Updated: 13 Oct, 2025 05:17 PM

himachal folk media artists created awareness about safe construction

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के समर्थ- 2025 कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के साथ संबद्ध निजी नाट्य दल मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच द्वारा भांदल व किहार तथा प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा के कलाकारों द्वारा जोत और चुवाड़ी में लोगों को...

चम्बा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के समर्थ- 2025 कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के साथ संबद्ध निजी नाट्य दल मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच द्वारा भांदल व किहार तथा प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा के कलाकारों द्वारा जोत और चुवाड़ी में लोगों को सुरिक्षत निर्माण प्रथाओं को लेकर जागरूक किया।

इस दौरान कलाकारों ने जागरूक समुदाय, सुरक्षित समुदाय के विषय पर लोगों को भूकंप के दौरान जान-माल की क्षति से होने वाले नुकसान को कम के लिए भूकंपरोधी मकान बनाने की विभिन्न तकनीकों बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आपदाओं से सुरक्षित रहने के लिए तकनीक का इस्तेमाल बेहद जरूरी है।

उन्होंने भवन निर्माण में उत्तम सीमेंट, क्षैतिज भूकंपरोधी बैंड, दीवारों का सुदृढ़ीकरण, पिलर निर्माण, पायलिंग के तरीके, कंक्रीट के मानक और नींव बनाने में प्रयोग होने वाली सभी आवश्यक सामग्री का चयन बारे जागरूक किया। इसके अलावा भवन निर्माण के समय बरती जानेवाली सावधानियों पर भी जोर दिया। कलाकारों ने कहा किसी भी भवन का निर्माण करने से पूर्व इंजीनियर से परामर्श अवश्य लें ताकि भूकम्प से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 1077 पर सम्पर्क करें। 

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा से जानकारी के सन्दर्भ में 1 से 31 अक्तूबर तक समर्थ-2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश में लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के समर्थ-2025 कार्यक्रम की इसी कड़ी में निजी नाट्य दलों के कलाकारों द्वारा 14 अक्तूबर को सलूणी, मंजीर, बकलोह और ककीरा में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में प्रधान भांदल भोटी देवी, प्रधान रेखा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!