Edited By Jyoti M, Updated: 12 Dec, 2025 05:54 PM

ऊना जिला प्रशासन ने उपमंडल गगरेट के अंतर्गत नगर पंचायत गगरेट और नगर पंचायत दौलतपुर चौक में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित किए हैं। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 117 के तहत...
ऊना। ऊना जिला प्रशासन ने उपमंडल गगरेट के अंतर्गत नगर पंचायत गगरेट और नगर पंचायत दौलतपुर चौक में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित किए हैं। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 117 के तहत वाहनों के उपयोग, पार्किंग और ठहराव से संबंधित आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह निर्णय सार्वजनिक सड़कों पर अवैध पार्किंग, अनियंत्रित वेंडिंग और इससे उत्पन्न होने वाली यातायात बाधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इन आदेशों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुचारू यातायात, जन-समुदाय की सुरक्षा, तथा स्थानीय किसानों और वेंडर्स के हितों की रक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि सभी को बेहतर, सुरक्षित और व्यवस्थित आवागमन उपलब्ध हो सके। आदेशों के मुताबिक होशियारपुर-गगरेट-मुबारिकपुर सड़क पर गगरेट बस स्टैंड से आर्मी ग्राउंड तक लगभग 700 मीटर के हिस्से को नो पार्किंग और नो वेंडिंग ज़ोन बनाया गया है। यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए बसें गगरेट बस स्टैंड और आर्मी ग्राउंड गगरेट के सामने स्थित बस स्टॉपेज पॉइंट का उपयोग करेंगी। आर्मी ग्राउंड गगरेट स्थित स्टॉपेज पॉइंट पर एक समय में केवल एक बस को ही रुकने की अनुमति है, जिसकी अवधि 5 मिनट से अधिक नहीं होगी।
वहीं, दौलतपुर-गगरेट-ऊना रोड पर हिमालयन मेडिकल स्टोर से केसीसी बैंक शाखा गगरेट तक लगभग 400 मीटर का यह हिस्सा सड़क के दोनों ओर पार्किंग और वेंडिंग के लिए निषेध किया गया है। बसें यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के लिए सीएचसी गगरेट के पास हिमालयन मेडिकल स्टोर के सामने और केसीसी बैंक गगरेट के सामने स्थित निर्धारित स्टॉपेज पॉइंट का उपयोग करेंगी। एक समय में एक ही बस को स्टॉपेज पॉइंट पर रुकने की अनुमति है, जो 5 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।
गगरेट मार्केट में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
उपायुक्त ने बताया कि यातायात की सुगम आवाजाही के लिए गगरेट बाजार में भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि होषियारपुर से ऊना आने वाले मालवाहक वाहन आषापुरी-गगरेट चौक-षिववाड़ी चौक- बाईपास- पुलिस स्टेषन गगरेट कलोह रोड पर होते हुए ऊना पहुंचेंगे। होषियारपुर से दौलतपुर चौक जाने वाले मालवाहक वाहन आषापुरी- गगरेट चौक-दौलतपुर चौक रूट से अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे। दौलतपुर चौक से ऊना जाने वाले भारी वाहन अम्बोटा- बाईपास रोड- षिववाडी चौक-इंडस्ट्रियल एरिया- पुलिस स्टेषन गगरेट कलोह होते हुए ऊना पहुंचेंगे। इसके अलावा ऊना से दौलतपुर चौक जाने वाले भारी वाहन कलोह- बाईपास रोड-पुलिस स्टेषन गगरेट- षिववाडी चौक- अम्बोटा रूट से होते हुए दौलतपुर चौक पहुंचेंगे।
ये रहेंगे पार्किंग स्थल
उन्होंने बताया कि गगरेट बाज़ार में आने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग जोन बनाए गए हैं। इनमें एसडीएम कार्यालय के नजदीक आर्मी ग्राउंड गगरेट में फ्री पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। वहीं, रेस्ट हाउस रोड गगरेट के साथ नगर पंचायत पार्किंग -। पर पेड पार्किंग तथा बस स्टैंड पर नगर पंचायत पार्किंग -।। में पार्किंग की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। इसके साथ ही, वार्ड नंबर 5 ब्लॉक क्वार्टर्स ( अपोजिट सोहन स्वीट्स) के नजदीक पशुपालन की पार्किंग पूर्णतः फ्री रहेगी।
नगर पंचायत दौलतपुर चौक में भी नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन निर्धारित
जतिन लाल ने बताया कि मुबारिकपुर-दौलतपुर चौक-तलवाडा रोड पर दौलतपुर बस स्टैंड से ढोलवाहा चौक तक लगभग 1 किलोमीटर के क्षेत्र को नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन बनाया गया है। साथ ही, बसें यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के लिए दौलतपुर चौक बस स्टैंड और ढोलवाहा चौक पर निर्धारित ठहराव प्वाइंट्स का उपयोग करेंगी। इसके अतिरिक्त ढोलवाहा चौक पर यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के लिए एक समय में केवल एक बस को ही रुकने की अनुमति है।
दौलतपुर चौक में ये रहेंगे पार्किंग स्थल
दौलतपुर चौक बाजार में आने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों के यात्रियों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। इनमें दौलतपुर चौक बस स्टैंड पर नगर पंचायत पार्किंग । और वार्ड नंबर 1 ढोलवाहा चौक पर नगर पंचायत पार्किंग -।। स्थलों को पार्किंग जोन बनाया गया है। इन दोनों पार्किंग स्थलों पर पर्किंग की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।