Edited By Jyoti M, Updated: 19 Dec, 2025 02:39 PM

बिजली बिल जमा न करवाने वाले 526 विद्युत उपभोक्ताओं को डिफाल्टर की सूची में डाल दिया गया है। विद्युत उपमंडल नैहरियां के अधीन पड़ते नैहरियां, पंजोआ, छतबड़, कोटला, चक्कसराय, चक्क, बेहड़ जसवां व मैड़ी आदि गांवों के उक्त उपभोक्ताओं के करीब 3 माह से लगभग...
अम्ब, (अश्विनी): बिजली बिल जमा न करवाने वाले 526 विद्युत उपभोक्ताओं को डिफाल्टर की सूची में डाल दिया गया है। विद्युत उपमंडल नैहरियां के अधीन पड़ते नैहरियां, पंजोआ, छतबड़, कोटला, चक्कसराय, चक्क, बेहड़ जसवां व मैड़ी आदि गांवों के उक्त उपभोक्ताओं के करीब 3 माह से लगभग 7.65 लाख की राशि के बिजली बिल पेंडिंग पड़े हैं।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नैहरियां ईं. आशीष धीमान ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि शीघ्र अपने बकाया बिल 24 दिसम्बर से पहले जमा करवाएं, अन्यथा उसके बाद बिना किसी सूचना के बिजली के कनैक्शन अस्थायी रूप से काट दिए जाएंगे। पुनः कनैक्शन लेने के लिए 250 रुपए दंडनीय शुल्क जमा करवाना पड़ेगा। एक बार कनैक्शन काटने के बाद दोबारा जोड़ने के लिए समय भी लग सकता है, इसलिए किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपभोक्ता समयावधि के दौरान अपने बिजली के बिल जमा करवाएं।
यहां 40 उपभोक्ताओं के कटेंगे कनैक्शन
लंबे अरसे से बिजली बिल जमा न करवाने वाले 40 विद्युत उपभोक्ताओं को डिफाल्टर की सूची में डाल दिया गया है। विद्युत उपमंडल अम्ब के अधीन पड़ते अप्पर अन्दौरा, लोअर अन्दौरा, कुठेड़ा खैरला, ऊना रोड, नैहरियां रोड व रेलवे स्टेशन रोड आदि उपभोक्ताओं के लगभग 2 लाख की राशि के बिजली बिल पैडिंग पड़े हैं।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल अम्ब ईं. जुगल किशोर ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि शीघ्र अपने बकाया बिल 26 दिसम्बर से पहले जमा करवाएं, अन्यथा उसके बाद बिना किसी सूचना के बिजली के कनैक्शन अस्थायी रूप से काट दिए जाएंगे।