Himachal: कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड ने खुलवाए थे 100 से अधिक फर्जी बैंक खाते

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Nov, 2024 10:36 AM

himachal call center busted

हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की टीम ने गुजरात में मैसाना में साइबर ठगी की इंटर स्टेट गैंग के कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हासिल की है।

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की टीम ने गुजरात में मैसाना में साइबर ठगी की इंटर स्टेट गैंग के कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हासिल की है।

बता दें कि साइबर सैल की टीम ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में साइबर ठगी के मास्टरमाइंड सहित तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। शिमला के एक कारोबारी से स्टॉक मार्केट के नाम पर हुई 28 लाख की ठगी मामले में हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की टीम ने ये कार्रवाई की है।

100 से अधिक फर्जी बैंक खाते की ट्रेल पकड़ी

साइबर सैल की टीम की कार्रवाई में आरोपियों के 100 से अधिक फर्जी बैंक खाते की ट्रेल पकड़ी है। शातिर इन बैंक खातों के जरिए ठगी की राशि को आगे से आगे ट्रांसफर करते थे। साइबर सैल की जांच में खुलासा हुआ है कि ठगी के मास्टर माइंड ने लोगों के फर्जी बैंक खाते खुलवाए थे।

ठगी मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ गुजरात पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े कई मामले दर्ज किए हैं। अब स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की टीम ने भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

एचडीएम ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए इंस्पेक्टर अमर सिंह के नेतृत्व में स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की पांच लोगों की टीम गुजरात गई थी। स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की टीम ने गुजरात के मैसाना में छापामारी करके कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।

वहीं डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि शिमला के एक कारोबारी 28 लाख की ठगी मामले में गुजरात के मैसाना से स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की टीम ने मास्टर माइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!