Edited By Vijay, Updated: 04 Dec, 2022 11:07 PM

मतगणना से ठीक 3 दिन पहले धर्मशाला में रविवार को हिमाचल भाजपा ने समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में प्रदेश भर से भाजपा के 61 प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ स्तर से आई फीडबैक को पार्टी पदाधिकारियों के समक्ष रखा।
धर्मशाला (तनुज): मतगणना से ठीक 3 दिन पहले धर्मशाला में रविवार को हिमाचल भाजपा ने समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में प्रदेश भर से भाजपा के 61 प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ स्तर से आई फीडबैक को पार्टी पदाधिकारियों के समक्ष रखा। पार्टी पदाधिकारियों द्वारा दी गई फीडबैक के बाद भाजपा भी आश्वस्त नजर आई और प्रदेश में रिवाज बदलते हुए सरकार बनाने का दावा किया।
धर्मशाला के समीपवर्ती शीला चौक के पास स्थित निजी होटल में आयोजित हुई बैठक में प्रदेश भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश रॉय खन्ना, भाजपा सह-चुनाव प्रभारी संजय टंडन, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सह-प्रभारी देवेंद्र राणा सहित सभी 61 सीटों के भाजपा प्रत्याशी विशेष रूप से मौजूद रहे। इसमें 7 प्रत्याशी व्यक्तिगत रूप से बैठक में नहीं पहुंचे। इनमें शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, जनजातीय एवं आईटी मंत्री रामलाल मार्कंडेय, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल, पवन काजल, सूरत नेगी, रीता धीमान व चेतन बरागटा ने लिखित में अपनी फीडबैक की रिपोर्ट संप्रेषित की थी।
बैठक के बाद भाजपा पदाधिकारी व नेता जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए। नेताओं का कहना था कि अब परिणाम आने के बाद मंत्रिमंडल बनाने सहित अन्य औपचारिकताओं के लिए हाईकमान के पास मामला भेजा जाएगा। इस समीक्षा बैठक के उपरांत भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पार्टी पदाधिकारियों व नेताओं के साथ देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहा जिसमें मतगणना के दिन व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा होती रही।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here