Edited By Jyoti M, Updated: 08 Jan, 2026 11:52 AM

सफर के दौरान अजनबियों पर भरोसा करना कभी-कभी कितना भारी पड़ सकता है, इसका एक खौफनाक उदाहरण दिल्ली-पांवटा साहिब रूट पर देखने को मिला। जयपुर से दिल्ली होते हुए हिमाचल आ रही एचआरटीसी (HRTC) बस में एक शातिर अपराधी ने नशीले पदार्थ का सहारा लेकर एक किसान की...
हिमाचल डेस्क। सफर के दौरान अजनबियों पर भरोसा करना कभी-कभी कितना भारी पड़ सकता है, इसका एक खौफनाक उदाहरण दिल्ली-पांवटा साहिब रूट पर देखने को मिला। जयपुर से दिल्ली होते हुए हिमाचल आ रही एचआरटीसी (HRTC) बस में एक शातिर अपराधी ने नशीले पदार्थ का सहारा लेकर एक किसान की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर दिया।
ठगी का शातिराना अंदाज
सिरमौर जिले के दुगाना गांव के रहने वाले बलबीर पुंडीर, जो पेशे से किसान और ट्रांसपोर्टर हैं, इस वारदात का शिकार बने। बताया जा रहा है कि बस में सवार एक अज्ञात बदमाश ने बड़ी चतुराई से पुंडीर को कोई नशीली वस्तु सुंघा दी। नशीले पदार्थ का असर इतना गहरा था कि पुंडीर तुरंत अचेत हो गए। इसका फायदा उठाकर अपराधी उनके पास मौजूद लाखों रुपये की नकदी और कीमती सामान लेकर बड़ी आसानी से रफूचक्कर हो गया।
सिस्टम की संवेदनहीनता
इस घटना में बस स्टाफ की लापरवाही भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि रात करीब 10:00 बजे जब बस पांवटा साहिब पहुंची, तो स्टाफ ने पुंडीर को अचेत अवस्था में देखकर यह समझ लिया कि वे नशे (धुत्त) में हैं। मानवीय संवेदनाओं को ताक पर रखकर उन्हें उसी हालत में बस स्टैंड पर उतार दिया गया। कड़ाके की ठंड के बीच पीड़ित किसान सुबह 6:00 बजे तक बेहोशी की हालत में वहीं पड़ा रहा।
अस्पताल में भर्ती और पुलिसिया कार्रवाई
सुबह जब परिजनों को इस अनहोनी की भनक लगी, तो आनन-फानन में उन्हें सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। डीएसपी पांवटा साहिब, मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि:
पुलिस की एक विशेष टीम घटनास्थल और बस स्टैंड के आसपास के साक्ष्यों को खंगाल रही है।
सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
मामले की हर पहलू से गहनता से तफ्तीश की जा रही है ताकि अपराधी को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जा सके।