Edited By Vijay, Updated: 05 May, 2023 04:35 PM

कुल्लू जिले में मादक पदार्थ के अंतर्गत पुलिस थाना मनाली, पतलीकूहल तथा कुल्लू में चरस तथा हैरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई है। थाना मनाली की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर होटल हिलांस के नजदीक रिहायशी मकान की धरातल मंजिल में रह...
कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू जिले में मादक पदार्थ के अंतर्गत पुलिस थाना मनाली, पतलीकूहल तथा कुल्लू में चरस तथा हैरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई है। थाना मनाली की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर होटल हिलांस के नजदीक रिहायशी मकान की धरातल मंजिल में रह रहे किराएदार विश्वदीप उर्फ आला (21) पुत्र रजन बावू निवासी धनीरामपुर रुरा तहसील अकबरपुर जिला कानपूर, उत्तर प्रदेश के कमरे में दबिश दी। कमरे की तलाशी के दौरान 266 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी ने इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा कहां से लाया था और किसे सप्लाई करना था, इस बारे गहन पूछताछ की जा रही है।

3.580 किलोग्राम चरस के साथ मंडी का युवक गिरफ्तार
दूसरे मामले में थाना पतलीकूहल की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान डोभी-नेरी सड़क पर रहासनी नामक स्थान पर हरीश कुमार उर्फ हंसू (27) पुत्र तारा चन्द निवासी गांव अप्पर पंडोह जिला मंडी को 3 किलो 580 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पंजाब के 2 युवकों से चिट्टा बरामद
तीसरे मामले में सदर थाना कुल्लू की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर लोअर बदाह मे ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के नजदीक रिहायशी मकान में दबिश देते हुए गगनदीप सिंह (37) पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी हाऊस नंबर-7200 गली नंबर-16 ढाबा रोड न्यू जनता नगर लुधियाना, पंजाब व हरविन्द्र सिंह (36) पुत्र चरण सिंह निवासी हाऊस नंबर-2696 न्यू जनता नगर गली नंबर-2, वार्ड नंब- 66 लुधियाना, पंजाब के कब्जे से 16 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here