Edited By Vijay, Updated: 30 Dec, 2025 01:29 PM

जिला सिरमौर में पुलिस और विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने नशा माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति अपनाते हुए 3 बड़ी कार्रवाइयाें को अंजाम दिया है।
पांवटा साहिब/कालाअम्ब (कपिल/प्रताप): जिला सिरमौर में पुलिस और विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने नशा माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति अपनाते हुए 3 बड़ी कार्रवाइयाें को अंजाम दिया है। पांवटा साहिब, पुरुवाला और कालाअम्ब क्षेत्रों में चले इस अभियान के तहत पुलिस ने कुल 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चिट्टा, स्मैक और प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं।
पहला मामला: पांवटा साहिब में 7.80 ग्राम चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार
नशा माफिया की धरपकड़ के लिए गठित एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा साहिब क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई की। टीम ने तिब्बती कालाेनी के समीप भूपपुर गांव के पास दबिश देकर अय्युर खान निवासी गांव कुंजा ग्रांट, ढालीपुर, देहरादून (उत्तराखंड) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से डली व चूर्ण रूप में कुल 7.80 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
दूसरा मामला: पुरुवाला में स्मैक के साथ 2 दबोचे
उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपियों की पहचान साहिल (निवासी टालापुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) और निर्मल सिंह निवासी गांव डांडा, पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 2.31 ग्राम स्मैक बरामद की है। दोनों के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में केस दर्ज किया गया है और उन्हें नोटिस पर पाबंद अदालत किया गया है।
तीसरा मामला: कालाअम्ब में कार से नशीले कैप्सूलों का जखीरा बरामद
तीसरी बड़ी सफलता एसआईयू टीम को कालाअम्ब में मिली। टीम ने काली माता मंदिर के पीछे एक गाड़ी के डैशबोर्ड में छिपाकर रखे गए प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने मौके से तरुण कुमार निवासी मोगीनंद, नाहन और नैतिक श्रीवास्तव निवासी बदांयु, यूपी, हाल निवासी मोगीनंद को गिरफ्तार किया। तलाशी में कुल 281 नशीले कैप्सूल (80 स्ट्रिप्स में और 201 खुले) बरामद हुए। इस संबंध में पुलिस थाना कालाअम्ब में मामला दर्ज किया गया है।
क्या कहते हैं एसपी
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने तीनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।