Edited By Jyoti M, Updated: 03 Jan, 2026 03:01 PM

पतलीकुहल/कुल्लू देवभूमि में नशे के सौदागरों के खिलाफ कुल्लू पुलिस ने अपना शिकंजा और कस दिया है। ताजा मामले में पुलिस की एक मुस्तैद टीम ने गश्त के दौरान राऊगी नाला के पास एक बड़ी सफलता हासिल की है। यहाँ एक तस्कर को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ...
मनाली (संजीव जैन)। पतलीकुहल/कुल्लू देवभूमि में नशे के सौदागरों के खिलाफ कुल्लू पुलिस ने अपना शिकंजा और कस दिया है। ताजा मामले में पुलिस की एक मुस्तैद टीम ने गश्त के दौरान राऊगी नाला के पास एक बड़ी सफलता हासिल की है। यहाँ एक तस्कर को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ रंगे हाथों दबोचा गया।
कैसे हत्थे चढ़ा आरोपी?
नियमित सुरक्षा जांच और गश्त के दौरान जब पुलिस की टीम पतलीकुहल के राऊगी नाला क्षेत्र में मौजूद थी, तब वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई। जांच करने पर पुलिस तब दंग रह गई जब 32 वर्षीय बुध राम (निवासी ग्राम सोयल, कुल्लू) के पास से 958 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी इतनी बड़ी खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया।
कानूनी कार्रवाई और कड़ा संदेश
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब इस बात की गहराई से छानबीन कर रही है कि यह नशा कहाँ से लाया गया था और इसे किसे बेचा जाना था। पुलिस का मुख्य लक्ष्य इस पूरे नेटवर्क की जड़ों तक पहुँचना है।
"नशे के काले कारोबार में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। हमारी टीमें अलर्ट पर हैं और ड्रग माफिया के खिलाफ यह अभियान और तेज किया जाएगा।" — मदन लाल कौशल, पुलिस अधीक्षक (SP), कुल्लू
मुख्य विवरण:
आरोपी का नाम: बुध राम (32 वर्ष)
निवासी: सोयल, डाकघर कराडसू, जिला कुल्लू।
बरामदगी: 958 ग्राम चरस/कैनबिस।
थाना: पतलीकुहल।
कुल्लू पुलिस का यह एक्शन नशे के खिलाफ उनकी 'जीरो टॉलरेंस' नीति को दर्शाता है। आगामी दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।