Edited By Kuldeep, Updated: 29 Dec, 2025 10:13 PM

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस उपमंडल के अधीन तोकी नामक स्थान में भारी मात्रा में चरस सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
इंदौरा (अजीज): पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस उपमंडल के अधीन तोकी नामक स्थान में भारी मात्रा में चरस सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना डमटाल क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी की गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है। जिस पर पुलिस को विभिन्न स्थानों पर गश्त करने व मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए।
पुलिस ने गश्त के दौरान सोनू उर्फ नीटू पुत्र बहादर चन्द निवासी मोहल्ला सैली गुलियां, नजदीक रविदास मन्दिर डाकघर सैली गुलियां, तहसील व जिला पठानकोट (पंजाब), मुकेश कुमार उर्फ रिन्कु पुत्र सत्तपाल, निवासी गांव लमीणी डाकघर मिशन रोड, तहसील व जिला पठानकोट (पंजाब) व बलविन्द्र उर्फ बिल्ला पुत्र ज्ञान चन्द निवासी गांव व डाकघर छन्नी, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा (हिप्र) के कब्जे से 1.852 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।