Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jan, 2026 10:37 PM

पालमपुर पुलिस ने 2 व्यक्तियों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस प्रमुख अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना पालमपुर की विशेष टीम द्वारा गश्त व ट्रैफिक चैकिंग के दौरान एक वाहन में रमेश कुमार जिल्हन झटिंगरी जिला मंडी तथा शशि कुमार वासी समीप...
पालमपुर (भृगु): पालमपुर पुलिस ने 2 व्यक्तियों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस प्रमुख अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना पालमपुर की विशेष टीम द्वारा गश्त व ट्रैफिक चैकिंग के दौरान एक वाहन में रमेश कुमार जिल्हन झटिंगरी जिला मंडी तथा शशि कुमार वासी समीप डिग्री कॉलेज पालमपुर के कब्जे से 497 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25, 29 के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है।