Edited By kirti, Updated: 18 Aug, 2019 12:31 PM
प्रदेश में बारिश का कहर ऐसा बरपा है कि कई लोगों के आशियाने उजड़ गए, साथ ही जान को भी खतरा बन गया है। ऐसा ही कुदरत का कहर बिलासपुर के स्वारघाट उपमंडल में करयालग और स्वारघाट के धारकांशी में देखने को मिला। जहां बादल फटने से 7 मकानों की जमीने 400 से 500...
बिलासपुर(मुकेश): प्रदेश में बारिश का कहर ऐसा बरपा है कि कई लोगों के आशियाने उजड़ गए, साथ ही जान को भी खतरा बन गया है। ऐसा ही कुदरत का कहर बिलासपुर के स्वारघाट उपमंडल में करयालग और स्वारघाट के धारकांशी में देखने को मिला। जहां बादल फटने से 7 मकानों की जमीने 400 से 500 मीटर नीचे धंस गई है।

मकान धसने के कारण वहां रह रहे लोग मलबे में दब गए है। दोनों जगहों पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत-बचाव का कार्य जारी है। जिनमें से 7 परिवारों के सदस्यों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला गया है।
वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों की सहायता से जो मवेशी मलबे में दब गए है उन्हें निकालने का काम जारी है। मौके पर डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पुलिस व होमगार्ड के जवान तथा आसपास के क्षेत्रों के लोग सहायता कार्यों में जुटे हुए हैं।