राज्यसभा में हाटी एसटी विधेयक पारित, सिरमौर व शिमला में जश्न

Edited By Vijay, Updated: 26 Jul, 2023 09:23 PM

hati st amendment bill passes in rajya sabha

सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने से संबंधित संशोधन विधेयक पर राज्यसभा से मुहर लग गई है। इस संशोधन विधेयक के संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति की तरफ से इसकी मंजूरी मिलने के बाद इससे...

नाहन (एसआर पुंडीर): सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने से संबंधित संशोधन विधेयक पर राज्यसभा से मुहर लग गई है। इस संशोधन विधेयक के संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति की तरफ से इसकी मंजूरी मिलने के बाद इससे संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी। इससे सिरमौर जिला की 1.60 लाख आबादी को लाभ होगा। इसमें हाटी समुदाय बहुल 4 विधानसभा क्षेत्रों शिलाई, श्री रेणुका जी, पच्छाद व पांवटा साहिब की 154 पंचायतें आती है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंद्र धर्माणी व बलदेव तोमर एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा सहित अन्य नेताओं ने विधेयक के राज्यसभा से पारित होने पर प्रसन्नता जताई है। 
PunjabKesari

शिमला में हाटी समुदाय के लोगों ने लड्डू बांटे
हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा मिलने की खुशी पर शिमला व सिरमौर में जश्न का माहौल है। शिमला  में हाटी समुदाय के लोगों ने लड्डू बांटे। केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा, मुख्य प्रवक्ता डाॅ. रमेश सिंगटा, मीडिया प्रभारी मदन तोमर व सचिव दीपक चौहान सहित अन्य नेताओं ने इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर जश्न मनाया एवं लड्डू बांटे। 
PunjabKesari

कांग्रेस ने हमेशा मामले की पैरवी की : सुखविंदर सिंह
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता एवं विपक्ष में रहते हुए इस मामले की पैरवी की। अब इससे संबंधित औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करके अधिसूचना जारी की जानी चाहिए, ताकि हाटी समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग अविलंब पूरी हो सके।
PunjabKesari

हमने जो वायदा किया उसको पूरा करके दिखाया : जयराम  
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हाटी समुदाय की मांग को पूरा करने के लिए भाजपा ने जो वायदा किया था, उसको पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने का प्रयास किया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रति विशेष आभार प्रकट किया। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!