Edited By Vijay, Updated: 25 Jun, 2021 09:30 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को कुल्लू पहुंचे। केंद्रीय मंत्री गडकरी की यहां पर मौजूदगी को खट्टर के दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है। वह फ्लाइट के माध्यम से शुक्रवार शाम के समय भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मनाली...
कुल्लू/भुंतर (ब्यूरो/सोनू): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को कुल्लू पहुंचे। केंद्रीय मंत्री गडकरी की यहां पर मौजूदगी को खट्टर के दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है। वह फ्लाइट के माध्यम से शुक्रवार शाम के समय भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट पर पहुंचे । एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद वह मनाली की ओर रवाना हुए। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। मनाली में उनका कुछ दिन रुकने का कार्यक्रम है। यह भी कहा जा रहा है कि उनका यह निजी दौरा है जिस कारण इसको पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। खट्टर भी अपने कुल्लू-मनाली प्रवास के दौरान अटल टनल रोहतांग को निहारेंगे और वादियों में कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करेंगे।