Edited By Vijay, Updated: 26 Mar, 2025 01:11 PM

अगर आप हरसौन-लंगवाण सड़क से सफर करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। उपमंडल हमीरपुर में हरसौन-लंगवाण सड़क का अपग्रेडेशन कार्य आरंभ किया गया है।
हमीरपुर (ब्यूरो): अगर आप हरसौन-लंगवाण सड़क से सफर करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। उपमंडल हमीरपुर में हरसौन-लंगवाण सड़क का अपग्रेडेशन कार्य आरंभ किया गया है। इस कार्य के चलते उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही 13 अप्रैल तक बंद कर दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी अमरजीत सिंह ने बताया कि अपग्रेडेशन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए हरसौन-लगवाण सड़क पर यातायात 13 अप्रैल तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक लंबलू-सिकांदर सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here