Edited By Kuldeep, Updated: 19 Mar, 2025 05:12 PM

सदर थाना के अंतर्गत वार्ड नंबर 2 कृष्णा नगर के 1 युवक से पुलिस ने 2.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमीरपुर (अजय): सदर थाना के अंतर्गत वार्ड नंबर 2 कृष्णा नगर के 1 युवक से पुलिस ने 2.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर युवक के घर दबिश दी गई। सूत्रों ने बताया था कि उक्त युवक खुद चिट्टे का सेवन करने के साथ ही बेचने के कार्य में लगा हुआ है। मामले की पुष्टि एसएचओ सदर यादेश कुमार ने की है।