Edited By Kuldeep, Updated: 22 Dec, 2024 09:52 PM
जिला मुख्यालय हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 शिवनगर में बुधवार को दिन में हुई लाखों की चोरी मामले को सुलझाने में सदर पुलिस को अहम कामयाबी हासिल हुई है। 12.63 लाख रुपए को चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाली अणु क्षेत्र की एक महिला है।
हमीरपुर (अजय चौहान): जिला मुख्यालय हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 शिवनगर में बुधवार को दिन में हुई लाखों की चोरी मामले को सुलझाने में सदर पुलिस को अहम कामयाबी हासिल हुई है। 12.63 लाख रुपए को चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाली अणु क्षेत्र की एक महिला है। एसएचओ सदर बाबू राम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले को 5 दिन में सुलझाकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी करने वाली आरोपी महिला की पहचान पूजा कुमारी पत्नी सब्बू राम निवासी अणु, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। आरोपी महिला को पुलिस ने रविवार देर शाम करीब 7 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला से करीब 52 हजार रुपए बरामद किए गए हैं जबकि उक्त आरोपी महिला के मुताबिक उसने साढ़े 4 लाख रुपए के गहने खरीद लिए हैं। सदर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के उपरांत उससे पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले को लेकर और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। आरोपी महिला इस मामले को लेकर कुछ और खुलासे कर सकती है।
एसएचओ की मुस्तैदी से मिली कामयाबी
बताया जा रहा है कि एसएचओ सदर बाबू राम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और कुछ अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी महिला तक पहुंची और उसे गिरफ्तार करने के लिए पहले पुख्ता सुबूत जुटाए। मामले की पुष्टि एसएचओ बाबू राम शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल महिला के पास से 52,000 नकद मिले हैं जबकि महिला के मुताबिक साढ़े चार लाख रुपए उसने ज्वैलरी खरीद पर खर्च किए हैं।