Edited By Kuldeep, Updated: 31 Mar, 2025 04:36 PM

टौणी देवी पुलिस चौकी के तहत आने वाली सिकंदर पंचायत में एक प्रवासी मजदूर ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।
हमीरपुर (राजीव): टौणी देवी पुलिस चौकी के तहत आने वाली सिकंदर पंचायत में एक प्रवासी मजदूर ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। मृतक की पहचान सदुल सादा पुत्र सूखो सादा वार्ड नंबर-7, सठमा डाकघर कुर्वन थाना बेलदौर अंचल कुरमान जिला खगड़िया (बिहार) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 35 साल का प्रवासी मजदूर सादुल कुछ माह से ढांगू गांव में रह रहा था। मृतक के 2 बेटे और एक बेटी है।
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर टौणी देवी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल हमीरपुर ले जाया गया। मकान मालिक अमित कुमार ने बताया कि वह स्वयं अपने नए मकान में रहते हैं, जबकि पुराना मकान प्रवासी मजदूर को किराए पर दिया है।