Hamirpur: आंगनवाड़ी सहायिका के लिए मौका:  3 पदों के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार

Edited By Jyoti M, Updated: 07 Jul, 2025 02:47 PM

hamirpur opportunity for anganwadi assistant

बाल विकास परियोजना सुजानपुर के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका के खाली पदों को भरने के लिए 9 जून को जारी अधिसूचना के अनुसार क्षेत्र के 3 आंगनवाड़ी केंद्रों में चयन की प्रक्रिया 4 जुलाई को पूरी कर ली गई है।

सुजानपुर। बाल विकास परियोजना सुजानपुर के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका के खाली पदों को भरने के लिए 9 जून को जारी अधिसूचना के अनुसार क्षेत्र के 3 आंगनवाड़ी केंद्रों में चयन की प्रक्रिया 4 जुलाई को पूरी कर ली गई है। लेकिन, तीन अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों भदरियाणा, ख्यूंद और ग्राम पंचायत पटलांदर के आंगनवाड़ी केंद्र चमारड़ी में आंगनवाड़ी सहायिका के लिए निर्धारित न्यूनतम संख्या से कम आवेदन प्राप्त होने के कारण इनके साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं और आवेदन की इच्छुक अन्य पात्र महिलाओं को नियम के अनुसार 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।

सीडीपीओ कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अन्य इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र 19 जुलाई शाम 5 बजे तक सीडीपीओ कार्यालय सुजानपुर में जमा करवा सकती हैं। निर्धारित अवधि में आवेदन करनी वाली पात्र महिलाओं के साक्षात्कार 23 जुलाई को सुबह 10 बजे सीडीपीओ कार्यालय सुजानपुर में होंगे। इस संबंध में अलग से कोई बुलावा पत्र नहीं भेजा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना सुजानपुर के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष संख्या 01972294645 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!