Hamirpur: एनआईटी छात्रों ने नासा स्पेस एप्स चैलेंज-2024 में पाई शानदार सफलता

Edited By Kuldeep, Updated: 01 Nov, 2024 12:56 PM

hamirpur nasa nit student success

एनआईटी हमीरपुर के भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के बीटैक इंजीनियरिंग फिजिक्स के छात्रों की एक टीम ने दुनिया के सबसे बड़े सार्वजनिक हैकाथन, नासा स्पेस एप्स चैलेंज-2024 में शानदार सफलता प्राप्त की है।

हमीरपुर (राजीव): एनआईटी हमीरपुर के भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के बीटैक इंजीनियरिंग फिजिक्स के छात्रों की एक टीम ने दुनिया के सबसे बड़े सार्वजनिक हैकाथन, नासा स्पेस एप्स चैलेंज-2024 में शानदार सफलता प्राप्त की है। इस टीम में गिरिश, गौरव शर्मा, आरुषि सैनी, अजय मोक्ता और शबद पटेल थे। भौतिकी एवं फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के प्रोफैसर राजेश शर्मा ने  बताया कि छात्रों का यह प्रोजैक्ट 10,000 प्रस्तुतियों में से 150 से अधिक देशों से चयनित होकर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के अगले चरण के लिए नामित हुआ है। 

इस प्रोजैक्ट में एक अभिनव समाधान प्रस्तुत किया है, जो उपग्रहों द्वारा डेटा अधिग्रहण की तारीख और समय की सटीक जानकारी प्रदान करता है। इन छात्रों का प्रोजैक्ट इस महत्वपूर्ण डेटा को सीधे व्हाट्सएप के माध्यम से भेजता है, जिससे शोधकर्त्ताओं और वैज्ञानिकों को अपने कार्य में मदद मिलती है। सुलभता बढ़ाने के साथ-साथ यह प्रोजैक्ट नासा के लैंडसैट कार्यक्रम और यूरोपीय स्पेस एजैंसी के सैंटिनल उपग्रहों से प्राप्त डेटा की सटीकता में सुधार करने का भी प्रयास करता है।

उन्होंने बताया कि नासर स्पेस एप्स चैलेंज एक अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है, जिसे प्रमुख अंतरिक्ष एजैंसियों जैसे यूरोपीय स्पेस एजैंसी, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजैंसी, नैशनल डे ट्यूडेस स्पैटियाल और कनाडाई स्पेस एजैंसी के सहयोग से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष के चैलेंज ने इन प्रतिभागियों की रचनात्मकता और नवाचार को उजागर किया है। एनआईटी हमीरपुर की टीम का चयन उनकी मेहनत, समर्पण और शोधकर्त्ताओं और वैज्ञानिकों को उपग्रह डेटा तक पहुंचने और उसका प्रभावी उपयोग करने में मदद करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अब यह छात्र अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। निदेशक एनआईटी हमीरपुर प्रोफैसर एचएम सूर्यवंशी, रजिस्ट्रार डा. अर्चना नानोटी और विभागाध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने छात्रों की इस टीम को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी ।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!