Edited By Kuldeep, Updated: 18 Dec, 2025 07:26 PM

हमीरपुर जिले के सुजानपुर थाना के अंतर्गत आते पुंग खड्ड में चल रहे स्टोन क्रशर से अवैध खनन मामले में सदर विधायक आशीष शर्मा के भाई, चाचा और अन्य 2 वर्कर्स को वीरवार को सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिल गई।
हमीरपुर (अजय): हमीरपुर जिले के सुजानपुर थाना के अंतर्गत आते पुंग खड्ड में चल रहे स्टोन क्रशर से अवैध खनन मामले में सदर विधायक आशीष शर्मा के भाई, चाचा और अन्य 2 वर्कर्स को वीरवार को सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिल गई। बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट से उनकी याचिका खारिज हो गई थी। इन 4 लोगों के खिलाफ 12 अगस्त को सुजानपुर थाने में अवैध खनन का मामला दर्ज हुआ था। अगस्त माह में ही हाईकोर्ट से इन चारों कथित आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो गई थी। सदर विधायक आशीष ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है।