Edited By Jyoti M, Updated: 15 Dec, 2024 05:56 PM
सुजानपुर बस अड्डे के साथ दुकानों के आगे बनी निकास नाली गंदगी से भरी हुई है। इस बारे नगर परिषद सुजानपुर के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बस अड्डे के साथ बनीं दुकानों में कारोबार करने वाले दुकानदार हर दिन सुबह 6-7 बजे...
सुजानपुर : सुजानपुर बस अड्डे के साथ दुकानों के आगे बनी निकास नाली गंदगी से भरी हुई है। इस बारे नगर परिषद सुजानपुर के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बस अड्डे के साथ बनीं दुकानों में कारोबार करने वाले दुकानदार हर दिन सुबह 6-7 बजे अपनी दुकान के सामान को निकास नाली पर सजा देते हैं, जिस कारण सफाई कर्मियों को नाली की सफाई करने में दिक्कत आती है।
उन्होंने बताया कि निकास नाली की सफाई करवाई जाएगी। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि दुकान में डस्टबिन रखें। दुकानदार अपनी दुकानों के वेस्ट मैटीरियल को निकास नाली में फेंक देते हैं, जिस कारण निकास नाली गंदगी से भरी हुई है। उन्होंने कहा कि निकास नाली की सफाई होने के बाद यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान के वेस्ट मैटीरियल को निकास नाली में फेंकता है तो उस दुकानदार का चालान किया जाएगा।