Hamirpur: रंजिश के चलते क्वार्टर में जाकर युवक को किया लहूलुहान, मामला दर्ज

Edited By Jyoti M, Updated: 14 Dec, 2024 02:19 PM

hamirpur due to enmity a youth was beaten to death in his quarter

जिला मुख्यालय के नजदीकी अणु क्षेत्र में कुछ युवकों के गुट द्वारा एक युवक के क्वार्टर में दाखिल होकर उससे मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर सदर पुलिस ने युवक का मैडीकल करवाकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

हमीरपुर, (अजय): जिला मुख्यालय के नजदीकी अणु क्षेत्र में कुछ युवकों के गुट द्वारा एक युवक के क्वार्टर में दाखिल होकर उससे मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर सदर पुलिस ने युवक का मैडीकल करवाकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अणु क्षेत्र में क्वार्टर लेकर रह रहे युवक संतोष कुमार स्थायी निवासी बलदवाड़ा जिला मंडी की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया है कि रात को नीरज, विजेंद्र, कनिष्क और अनमोल उसके क्वार्टर में जबरदस्ती घुस गए और उससे मारपीट की है। इस मारपीट में उसे काफी चोटें आई हैं।

पीड़ित युवक ने बताया कि उक्त युवकों ने किसी पुरानी रंजिश के चलते मारपीट को अंजाम दिया है। इससे पहले भी इन युवकों ने उससे झगड़ा किया था। सदर पुलिस ने बी.एन.एस. 351, 118, 331 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एस. पी. भगत सिंह ठाकुर ने करते हुए बताया कि पुलिस ने युवक का मैडीकल करवाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!