Edited By Kuldeep, Updated: 02 Dec, 2024 11:44 AM
ग्राम पंचायत बरोहा के उपप्रधान सतीश कुमार ने बताया कि यदि किसी दिव्यांग का अभी तक चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं बना है, तो वह 3 दिसम्बर को जिला कल्याण अधिकारी भवन में प्रात: 10 बजे पहुंच जाए।
हमीरपुर (अनिरुद्ध): ग्राम पंचायत बरोहा के उपप्रधान सतीश कुमार ने बताया कि यदि किसी दिव्यांग का अभी तक चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं बना है, तो वह 3 दिसम्बर को जिला कल्याण अधिकारी भवन में प्रात: 10 बजे पहुंच जाए। सतीश कुमार ने बताया कि 3 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस का आयोजन जिला कल्याण अधिकारी हमीरपुर द्वारा एनजीओ भवन के प्रांगण में किया जा रहा है। इस दौरान चिकित्सा प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य कोई दस्तावेज को साथ लेकर आएं।