Edited By Kuldeep, Updated: 30 Apr, 2025 04:10 PM

प्रतापनगर इलाके से 25 अप्रैल देर रात को 25.26 ग्राम चिट्टे और कैप्सूलों की बरामदगी के मामले में गिरफ्तार किए युवक अभिनव को 3 दिन के अतिरिक्त पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी हुए हैं।
हमीरपुर (अजय): प्रतापनगर इलाके से 25 अप्रैल देर रात को 25.26 ग्राम चिट्टे और कैप्सूलों की बरामदगी के मामले में गिरफ्तार किए युवक अभिनव को 3 दिन के अतिरिक्त पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी हुए हैं। इससे पहले यह आरोपी अभिनव पुत्र राजेश ठाकुर निवासी मकान नंबर 10 वार्ड नंबर 3 प्रतापनगर तहसील व जिला हमीरपुर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहा था। रिमांड अवधि 30 अप्रैल को समाप्त होने और उससे कुछ खुलासे होने की उम्मीद में पुलिस ने कोर्ट में उसके अतिरिक्त पुलिस रिमांड की अर्जी लगाई थी। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश जारी हुए हैं। एएसपी राजेश उपाध्याय ने रिमांड मिलने की पुष्टि की है।