Breaking

Hamirpur: एक युवती समेत 36 युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने जारी किया 4 माह का आंकड़ा

Edited By Kuldeep, Updated: 26 Apr, 2025 03:48 PM

hamirpur chitta 37 youth arrested

प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस द्वारा चिट्टे पर अंकुश लगाने और इस अवैध और काले कारोबार में जुटे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है परन्तु हमीरपुर जिले की बात की जाए तो यहां तैनात एसपी भगत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा इस...

हमीरपुर (अजय): प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस द्वारा चिट्टे पर अंकुश लगाने और इस अवैध और काले कारोबार में जुटे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है परन्तु हमीरपुर जिले की बात की जाए तो यहां तैनात एसपी भगत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा इस नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार कर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। चिट्टे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के मद्देनजर एसपी द्वारा संचालित किए गए 'वार अगेंस्ट ड्रग्स' अभियान को बेहद कामयाबी मिल रही है।

एसपी की दिलचस्पी, कुशल नेतृत्व, लगन और कड़े परिश्रम के साथ पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से तालमेल के चलते इस अभियान को तेज गति मिली है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। पुलिस की मुस्तैदी के चलते पिछले वर्ष के 4 महीने के मुकाबले इस वर्ष पुलिस ने करीब 8 गुना अधिक करीब 308 ग्राम चिट्टा बरामद कर 36 युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया है। गत वर्ष इस दौरान कुल 12 मामले दर्ज हुए थे जिनमें कुल 41.91 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था और 19 युवाओं को गिरफ्तार किया गया था।

इसमें अहम बात यह है कि ऐसे मामलों में गिरफ्तार किए गए पंजाब से ताल्लुक रखने वाले युवाओं की संख्या काफी अधिक है। 2024 में पंजाब से ताल्लुक रखने वाले 8, बिहार का 1 और नेपाली मूल के 1 युवक को इन मामलों में सजा हुई थी। इसी तर्ज पर इस वर्ष 4 महीने में ही पंजाब के 6 और नेपाल के 1 युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बारे में एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि लोगों के सहयोग और पुलिस के बेहतर टीम वर्क से पुलिस को इसमें कामयाबी मिल रही है। उन्होंने बताया कि चिट्टे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए वह भरसक प्रयास कर रहे हैं। ऐसे कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!