Edited By Jyoti M, Updated: 09 Dec, 2024 12:58 PM
गलोड़ तहसील की सरेड़ी पंचायत के अगथान निवासी राजेश कुमार की पशुशाला जलकर राख हो गई। गांववासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पशुशाला में बंधी भैंस को बाहर निकाला।
गलोड़, (मिलाप) गलोड़ तहसील की सरेड़ी पंचायत के अगथान निवासी राजेश कुमार की पशुशाला जलकर राख हो गई। गांववासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पशुशाला में बंधी भैंस को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने आसपास के घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। राजेश कुमार की माता गीता देवी ने बताया कि मीटर के पास तारों के शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।
इस घटना में करीब डेढ़ लाख का नुक्सान हुआ है। पटवारी को मौके पर जाकर नुक्सान का आकलन करने के आदेश दे दिए हैं। पंचायत प्रधान राजेश कुमार शर्मा ने पीड़ित परिवार को सरकार से शीघ्र आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की है।