Edited By Jyoti M, Updated: 12 Dec, 2024 10:42 AM
भोटा नगर पंचायत में बिजली पर बार-बार कट लगने से शहरवासी परेशान हो गए हैं। नगर पंचायत प्रधान सपना सोनी ने बताया कि शहर के अधिकतर वार्डों में सुबह ही बिजली पर कट लगा दिया जा रहा है, जिससे शहरवासियों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भोटा, (वर्मा) : भोटा नगर पंचायत में बिजली पर बार-बार कट लगने से शहरवासी परेशान हो गए हैं। नगर पंचायत प्रधान सपना सोनी ने बताया कि शहर के अधिकतर वार्डों में सुबह ही बिजली पर कट लगा दिया जा रहा है, जिससे शहरवासियों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली न होने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है।
सपना सोनी ने विद्युत विभाग से इस समस्या का समाधान शीघ्र करने का आग्रह किया है। वहीं व्यापार मंडल के प्रधान सनी शर्मा ने बताया कि कई वर्षों से विद्युत उपमंडल भोटा के कार्यालय का टैलीफोन नंबर खराब पड़ा है। शर्मा का कहना है कि बिजली के गुल होने पर उपभोक्ता शिकायत करें तो किससे करें।
उन्होंने विभाग से मांग की है कि इस नंबर को तुरंत ठीक करवाया जाए। विद्युत उपमंडल भोटा के सहायक अभियंता राजेश भारद्वाज का कहना है कि विद्युत उपमंडल भोटा के ट्रांसफार्मर में वोल्टेज की कमी के कारण बिजली के गुल होने की समस्या आ रही है, जिसका शीघ्र समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यालय के टैलीफोन को भी शीघ्र ही ठीक करवा दिया जाएगा।