Edited By Vijay, Updated: 06 Aug, 2023 05:27 PM

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे ने यह योजना आरंभ की है।
ऊना (सुरेन्द्र): अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे ने यह योजना आरंभ की है। इससे हिमाचल के पर्यटन विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे विकास के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरूआत की है और देश के जिन 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई है, उनमें हिमाचल प्रदेश का यह अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
राज्यपाल ने कहा कि इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री ने प्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन की सौगात दी है। उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार के लिए 1 हजार 838 करोड़ रुपए मंजूर किए जाने पर भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ट्रेन नैटवर्क सुदृढ़ होने से प्रदेश में जहां लोगों को सुविधा मिलेगी, वहीं यहां के धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों और अन्य पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी।
राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अंबाला मंडल ने अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन में स्थानीय कला और संस्कृति पर विशेष जोर देते हुए तकनीकी विशेषज्ञों और वास्तुकारों के परामर्श से बेहतर यात्री अनुभव के लिए स्टेशन के विकास की योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि सलाहकारों की सिफारिशों और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर अम्ब अंदौरा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इनमें ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण भी शामिल है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर नई दिल्ली से जुड़े। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यहां उपलब्ध करवाई जाने वाली विशेष सुविधाओं से यात्री लाभान्वित होंगे। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास में अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन को शामिल करने के लिए धन्यवाद किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here