Edited By Kuldeep, Updated: 28 Apr, 2025 03:40 PM

विद्युत उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत विद्युत अनुभाग पुराना बाजार में मंगलवार, 29 अप्रैल को बीएसएनएल एक्सचेंज, रोपा, न्यू बस स्टैंड, हंडेटी, खरीहड़ी, पुराना बाजार, स्वाड, करनोड़ी, चौगान, हमसफर और बोर्ड कालोनी व आसपास क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुबह...
सुंदरनगर (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत विद्युत अनुभाग पुराना बाजार में मंगलवार, 29 अप्रैल को बीएसएनएल एक्सचेंज, रोपा, न्यू बस स्टैंड, हंडेटी, खरीहड़ी, पुराना बाजार, स्वाड, करनोड़ी, चौगान, हमसफर और बोर्ड कालोनी व आसपास क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ई. राजन गौर ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।