खराब वित्तीय हालत के बीच सरकार फिर लेने जा रही 800 करोड़ का कर्ज

Edited By Vijay, Updated: 01 Jun, 2023 07:48 PM

government will take loan again

खराब वित्तीय हालात के बीच मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार पहली बार 800 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। कर्ज की यह राशि 2 अलग-अलग मदों में ली जाएगी। इसमें 300 करोड़ रुपए 6 वर्ष और 500 करोड़ रुपए 8 वर्ष की अवधि तक लिए जाएंगे।

शिमला (कुलदीप): खराब वित्तीय हालात के बीच मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार पहली बार 800 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। कर्ज की यह राशि 2 अलग-अलग मदों में ली जाएगी। इसमें 300 करोड़ रुपए 6 वर्ष और 500 करोड़ रुपए 8 वर्ष की अवधि तक लिए जाएंगे। इससे पहले पिछले वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने यानि मार्च में राज्य सरकार ने 2 अलग-अलग मदों में 3200 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। ऐसे में वर्तमान सरकार की बात करें तो सत्ता में आने के बाद से लेकर अब तक उसकी तरफ से 9500 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जा चुका है। इस तरह अब तक हिमाचल प्रदेश पर करीब 75000 करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ चुका है। प्रति व्यक्ति कर्ज की यह राशि करीब 96000 रुपए बनती है। कर्ज लेने के पीछे वर्तमान सरकार का तर्क यह है कि पिछली भाजपा सरकार राज्य को आर्थिक बदहाली पर छोड़ गई है, जिसमें सरकार के ऊपर अभी भी वेतनमान के एरियर व डीए के 12000 करोड़ रुपए बकाया है। 

ऋण सीमा पर कैंची चला चुका है केंद्र
खराब वित्तीय हालात के बीच केंद्र सरकार ऋण सीमा पर कैंची चला चुकी है। इसके तहत केंद्र सरकार ने ऋण लेने की सीमा में 5500 करोड़ रुपए की कटौती की है। इसी तरह एनपीएस खातों में जमा होने वाले वार्षिक 1780 करोड़ रुपए के एवज मिलने वाली मैचिंग ग्रांट भी रोक दी है। ऐसे में जहां राज्य सरकार को पहले वित्तीय वर्ष के दौरान 14,500 करोड़ रुपए कर्ज लेने की अनुमति थी, उसमें अब 5500 करोड़ रुपए की कटौती कर दी गई है।

सरकार में वित्तीय अनुशासन की कमी : सतपाल सत्ती
पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती का कहना है कि वर्तमान प्रदेश सरकार में वित्तीय अनुशासन की कमी नजर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आम जनता पर तो करों का बोझ डाल रही है लेकिन अपनी सुख-सुविधाओं में किसी तरह की कटौती नहीं कर रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!