Edited By Vijay, Updated: 20 Oct, 2023 10:32 PM

हिमाचल-पंजाब की सीमा पर चक्की पुल एक्साइज बैरियर के पास लगाए गए नाके पर एक गाड़ी की चैकिंग करने पर सोना व नकदी बरामद हुई। सूचना पुलिस ने राज्य कर एवं आबकारी विभाग व थाना इंदौरा को दी।
ठाकुरद्वारा (गगन): हिमाचल-पंजाब की सीमा पर चक्की पुल एक्साइज बैरियर के पास लगाए गए नाके पर एक गाड़ी की चैकिंग करने पर सोना व नकदी बरामद हुई। सूचना पुलिस ने राज्य कर एवं आबकारी विभाग व थाना इंदौरा को दी। सूचना मिलते ही डमटाल थाने के उपनिरीक्षक संचित कालिया व सहायक उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग डमटाल मुकेश कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। मुकेश कुमार ने बताया कि रात एक होंडा सिटी कार आई, जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। कार अमृतसर से मुकेरियां होशियारपुर की ओर जा रही थी। कार में 2 व्यक्ति सवार थे। कार की चैकिंग करने के दौरान कार में रखे एक प्लास्टिक के डिब्बे में सोना व सोने के आभूषण पाए गए, जिनकी कीमत लगभग 6707600 रुपए आंकी गई। वहीं मौके पर 757800 रुपए नकद भी बरामद किए हैं।
कार सवार व्यक्तियों की पहचान वरुण कपूर पुत्र वीरेंद्र कपूर निवासी मोहल्ला कटरा धूलो डाकघर कटरा भाई संत सिंह गली हाऊस नंबर 2247/9 जसवंत तहसील व जिला अमृतसर व सुखविंदर सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी मोहल्ला न्यू मोनी पार्क हाऊस नंबर डी/502 छयाटा रोड, अमृतसर के रूप में हुई है। वे दोनों सोने व नकदी संबंधी कोई भी दस्तावेज मौके पर नहीं दिखा सके। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला नूरपुर टिक्कम ठाकुर ने बताया कि सोने की कीमत के हिसाब से विभाग द्वारा 406560 की राशि कर के रूप में वसूल की गई है व पकड़ी गई राशि को डमटाल पुलिस के हवाले कर दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here