Edited By Kuldeep, Updated: 02 Aug, 2024 04:38 PM
![ghumarwin police youth chitta recovered](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_16_38_118004388chitta-ll.jpg)
घुमारवीं पुलिस ने एक युवक से 13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं पुलिस की एक टीम ने बल्लू खरयाला के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक कार भगेड़ की तरफ से आई।
घुमारवीं (राकेश): घुमारवीं पुलिस ने एक युवक से 13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं पुलिस की एक टीम ने बल्लू खरयाला के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक कार भगेड़ की तरफ से आई। पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया। कार चालक ने कार को रोक दिया। पुलिस ने युवक को कार के दस्तावेज दिखाने को कहा। जैसे ही युवक कार से नीचे उतरा उसने एक पुड़िया रेत के ढेर पर फैंक दी। पुलिस ने जब फैंकी हुई पुड़िया को खोला तो उसमें चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी ने पुलिस को अपना नाम व पता रवि कुमार पुत्र प्रकाश निवासी गांव कुलारु बतलाया। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।