Edited By Kuldeep, Updated: 21 Oct, 2025 05:19 PM

दीवाली की खुशियां घुमारवीं में एक परिवार के लिए अफसोस में बदल गईं। सोमवार देर रात घुमारवीं स्थित एसबीआई के समीप एक मकान में आग लगने से करीब 10 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
घुमारवीं (जम्वाल): दीवाली की खुशियां घुमारवीं में एक परिवार के लिए अफसोस में बदल गईं। सोमवार देर रात घुमारवीं स्थित एसबीआई के समीप एक मकान में आग लगने से करीब 10 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, यह घटना करीब रात 12 बजे की है। मकान मालिक जगतम्बा देवी निवासी घुमारवीं ने बताया कि दीवाली के बाद वे विश्राम कर रही थीं, तभी अचानक घर की ऊपरी मंजिल से धुआं उठता नजर आया।
उन्होंने तुरंत फायर चौकी घुमारवीं को सूचना दी। दमकल दल के पहुंचने तक कमरे में रखा सारा सामान पूरी तरह जल चुका था। फायर चौकी घुमारवीं के इंचार्ज अमृत लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शायद पटाखों की चिंगारी बताया जा रहा है। लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में दमकल कर्मियों की मदद की।