Hamirpur: जम्मू-कश्मीर के 2 युवकों ने पुलिस कांस्टेबल को धमकाया

Edited By Kuldeep, Updated: 01 Feb, 2025 09:45 PM

galod jammu and kashmir youth constable threat

गलोड़ बाजार में उस समय लोग इकट्ठे हो गए, जब बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे एक पुलिस कांस्टेबल को जम्मू-कश्मीर के 2 प्रवासी युवकों ने धमकाना शुरू कर दिया।

गलोड़ (हमीरपुर) (मिलाप): गलोड़ बाजार में उस समय लोग इकट्ठे हो गए, जब बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे एक पुलिस कांस्टेबल को जम्मू-कश्मीर के 2 प्रवासी युवकों ने धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस कांस्टेबल ने जब इन दोनों को रोक कर इनका पहचान पत्र मांगा तो पहले तो ये दोनों आनाकानी करने लगे और जब पुलिस वाले ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों पुलिस कांस्टेबल से ही उलझ पड़े।

स्थानीय दुकानदारों ने जब देखा तो वे भी इन प्रवासी युवकों, जोकि लकड़ी का काम करते हैं, उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी। दोनों युवकों को पुलिस चौकी गलोड़ ले जाया गया, जब इनके पहचान पत्र चैक किए गए तो पहचान पत्र की अवधि 31 दिसम्बर 2024 को खत्म पाई गई। लोगों को अंदेशा है कि ऐसे लोग कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो सकते हैं।

जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को भी सख्त दिशा-निर्देश दे रखे हैं कि किसी भी बाहरी प्रवासी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र के अपने यहां न रखा जाए। पुलिस चौकी गलोड़ के हैड कांस्टेबल सुनील राणा ने बताया कि दोनों प्रवासी युवक मजदूरी का काम करते हैं। इन दोनों से पूछताछ की गई है और 24 घंटे में अपने पहचान पत्र रिन्यू करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के पास ये ठहरे हैं, उसे भी अवगत करवा दिया है। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!