Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jan, 2025 05:13 PM
आगामी कुछ समय बाद गग्गल हवाई अड्डा जयपुर-नोएडा तथा देहरादून से भी जुड़ जाएगा, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात गग्गल हवाई अड्डा के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कही।
गग्गल (अनजान): आगामी कुछ समय बाद गग्गल हवाई अड्डा जयपुर-नोएडा तथा देहरादून से भी जुड़ जाएगा, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात गग्गल हवाई अड्डा के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि यात्रियों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए तथा यात्रियों द्वारा गग्गल हवाई अड्डे को अन्य स्थानों से जोड़ने को लेकर की जा रही मांग के चलते यह नई विमान सेवाएं शुरू करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गग्गल हवाई अड्डे से रोजाना 6 विमान सेवाएं उपलब्ध हैं तथा ग्रीष्मकाल में इनकी संख्या बढ़कर 10 होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि गग्गल हवाई अड्डे से सायंकालीन विमान सेवाएं शुरू करने की प्रक्रिया भी चल रही है।
उन्होंने बताया कि सायंकालीन विमान सेवाएं शुरू करने के लिए हवाई अड्डे पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की संख्या में बढ़ौतरी की जा रही है तथा सायंकालीन सेवाओं के लिए सुरक्षा बलों के जवानों की संख्या बढ़ाने के लिए हिमाचल पुलिस प्रशासन को लिखा गया है। उल्लेखनीय है कि हवाई यात्री लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि गग्गल हवाई अड्डे को अमृतसर से भी जोड़ा जाए तथा गत दिवस महामहिम दलाई लामा ने भी गग्गल हवाई अड्डे को बौद्ध स्थलों गया-बिहार आदि से जोड़ने को लेकर भी चिंतन एवं मंथन किया है।