जी-23 कोई ग्रुप नहीं, कांग्रेस को मजबूत कर रहा : आनंद शर्मा

Edited By Kuldeep, Updated: 25 Aug, 2022 05:48 PM

g 23 is not a group it is strengthening congress anand sharma

जी-23 कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रही है, यह कोई ग्रुप नहीं है। कांग्रेस की पुरानी पंरपरा रही है कि सभी खुलकर संगठन की मजबूती के लिए अपनी बात रखते हैं।

हिमाचल में भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर

शिमला (राक्टा): जी-23 कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रही है, यह कोई ग्रुप नहीं है। कांग्रेस की पुरानी पंरपरा रही है कि सभी खुलकर संगठन की मजबूती के लिए अपनी बात रखते हैं। जी-23 कांग्रेस के दिल के अंदर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने वीरवार को पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि उदयपुर चिंतिन शिविर के बाद जो 2 महत्वपूर्ण कमेटियां सी.डब्ल्यू.सी. और टास्क फोर्स बनी थीं, उसमें गुलाब नबी आजाद के साथ वे भी सदस्य हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है। सरकार पर वायदा खिलाफी का भी आरोप है। शर्मा ने कहा कि उनकी व्यक्गित राय में उम्मीदवारों के चयन में सही मिश्रण होना चाहिए। स्वच्छ छवि वाले ऐसे चेहरे जिन पर आम सहमति हो, योग्यता हो तथा कार्य करने की क्षमता हो, ये प्राथमिकता हमेशा रहनी चाहिए। 

दिल्ली जाने का नहीं था मन, इंदिरा के आदेश को किया स्वीकार
आनंद शर्मा ने कहा कि मेरा शिमला आने का मकसद केवल राजनीति से ही नहीं जुड़ा होता है। मैं तो अपने घर आया हूं। यही से छात्र राजनीति की शुरुआत की, वकालत की और आगे बढ़कर देश-दुनिया में काम करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली मन से नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के आदेश को स्वीकार कर गए थे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!