सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 5 साल पूरे, ऊना में लगाया मुफ्त नेत्र जांच शिविर

Edited By Vijay, Updated: 15 Apr, 2023 10:10 PM

free eye checkup camp held in una to complete 5 years of mp mobile healthcare

केंद्रीय सूचना व प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में चलने वाली अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 5 साल पूरे होने पर डीएवी सैंटेनरी स्कूल ऊना में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में...

6380 लोगों की आंखों का किया चैकअप, 4875 को दिए फ्री चश्मे
ऊना (सुरेन्द्र):
केंद्रीय सूचना व प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में चलने वाली अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 5 साल पूरे होने पर डीएवी सैंटेनरी स्कूल ऊना में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा अस्पताल के सौजन्य से आयोजित शिविर में 6380 लोगों की आंखों की जांच की और 4875 को नंबर वाले चश्मों का वितरण किया गया। मुख्यातिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा अस्पताल जैसी सेवा के लिए अनुराग सिंह ठाकुर व प्रयास की पूरी टीम बधाई की पात्र है। यह उनके लिए हर्ष की बात है कि मुझे इस विशाल नेत्र जांच शिविर में उपस्थित होने का अवसर मिला। 
PunjabKesari

5 वर्षों में 3 से बढ़कर 32 हुई मोबाइल मेडिकल यूनिट की संख्या : अनुराग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अस्पताल-सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूरे हो गए हैं। इसमें देशभर के विख्यात अस्पतालों से 50 से भी ज्यादा नेत्र विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है और सही उपचार अनुसार लोगों को नि:शुल्क नंबर वाले चश्मे और दवाई भी दी जा रही है। उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का अपने व्यस्ततम समय में समय निकालकर इस नेत्र जांच शिविर में आने के लिए धन्यवाद किया। अनुराग ने कहा कि पिछले कल भी क्षेत्र में स्वस्थ रहें सबके नेत्र कार्यक्रम के अंतर्गत हमीरपुर के नेत्र जांच शिविर में कुल 3182 लोगों की डाॅक्टरों ने नि:शुल्क जांच की और 1860 लोगों को नंबर वाले चश्मे भी नि:शुल्क दिए गए। शिविर में देशभर के 50 से ज्यादा डाॅक्टर और विशेषज्ञ, जाने-माने अस्पताल जैसे एमएलएन मेडिकल काॅलेज प्रयागराज, एलएलआरएम मेडिकल काॅलेज मेरठ, एसएचकेएम गवर्नमैंट मेडिकल कालेज हरियाणा, एसएन मेडिकल काॅलेज आगरा, एम्स बिलासपुर हिमाचल प्रदेश, टांडा मेडिकल काॅलेज हिमाचल प्रदेश व हमीरपुर मेडिकल काॅलेज हिमाचल प्रदेश से शामिल हुए। आज से 5 वर्ष पूर्व डाॅ. भीमराम अम्बेदकर जयंती के उपलक्ष्य पर 3 मोबाइल स्वास्थ्य यूनिट्स के साथ अस्पताल सेवा की शुरूआत की थी जो अब 5 वर्षों में बढ़कर 32 मोबाइल मेडिकल यूनिट की संख्या हो गई है।  
PunjabKesari

इन सुविधाओं का मिल रहा लाभ 
32 मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा गांव-गांव में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प के साथ नागरिक अस्पतालों से रैफर किए गए मरीजों को बड़े अस्पताल में ले जाने का कार्य भी नि:शुल्क किया जा रहा है। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के मेडिकल कैंप में मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, उपचार, सलाह, रक्तजांच व नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। 40 प्रकार की रक्त जांच भी नि:शुल्क की जा रही है। स्कूली छात्रों की अनीमिया स्क्रीङ्क्षनग भी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा की जाती है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!