Edited By Jyoti M, Updated: 13 May, 2025 01:23 PM

ऊना जिले के झलेड़ा रायंसरी गांव में आज तड़के एक कबाड़ के भंडार में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना रात करीब 3 बजे हुई, जिसने देखते ही देखते पूरे भंडार को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कबाड़ में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
हिमाचल डेस्क। ऊना जिले के झलेड़ा रायंसरी गांव में आज तड़के एक कबाड़ के भंडार में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना रात करीब 3 बजे हुई, जिसने देखते ही देखते पूरे भंडार को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कबाड़ में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने के कारण गोदाम के अंदर और आसपास धुएं का गुबार फैल गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड ऊना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां प्रभारी अशोक राणा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचीं। फायरकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
फायर ब्रिगेड की तत्परता के कारण आग को आसपास के अन्य सामान और उद्योगों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा नुकसान टल गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से कबाड़ मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।