Edited By Kuldeep, Updated: 13 May, 2025 07:23 PM

दिल्ली से शिमला के लिए हवाई सेवा मंगलवार से शुरू हो गई है। अलायंस एयर के विमान ने सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली से शिमला के लिए उड़ान भरी और सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर लैंड किया।
शिमला (ब्यूरो): दिल्ली से शिमला के लिए हवाई सेवा मंगलवार से शुरू हो गई है। अलायंस एयर के विमान ने सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली से शिमला के लिए उड़ान भरी और सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर लैंड किया। इसमें 23 यात्री दिल्ली से शिमला आए। इसके बाद शिमला से 7 बजकर 45 मिनट पर यही विमान अमृतसर को उड़ान भरने को तैयार था, लेकिन अभी अमृतसर एयरपोर्ट बंद होने की वजह से जहाज ने अमृतसर के लिए उड़ान नहीं भरी। जहाज 10 बजकर 30 मिनट पर 8 यात्रियों को लेकर शिमला से वापस दिल्ली के लिए उड़ा।
हालांकि उड़ानें केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय के आदेशों पर निर्भर करेंगी। भारत-पाक के बीच युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए बीते पांच दिनों से यहां उड़ानें बंद थीं। गौर हो कि गग्गल और भुंतर एयरपोर्ट प्रबंधन ने अपने हवाई अड्डे बीते कल ही फ्लाइट के लिए खोल दिए थे। शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के डायरैक्टर धनपाल सिंह ने कहा कि मंगलवार को विमान तय समय पर शिमला पहुंचा और अमृतसर के लिए उड़ान भरने वाला था। अमृतसर एयरपोर्ट बंद होने की वजह से यह फ्लाइट कैंसल करनी पड़ी। विमान सीधे दिल्ली के लिए उड़ा।