Edited By Kuldeep, Updated: 13 Oct, 2024 05:04 PM
पुलिस थाना नालागढ़ के तहत फ़र्ज़ी फर्म बनाकर एक दुकान मालिक से 5.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
बीबीएन (ठाकुर): पुलिस थाना नालागढ़ के तहत फ़र्ज़ी फर्म बनाकर एक दुकान मालिक से 5.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में शिव कुमार पुत्र सालीग राम निवासी गांव रेडू तहसील नालागढ़ ने बताया कि वह न्यू नालागढ़ फेस-1 में दुकान चलाता है। किसी ने झूठी फर्म बनाकर उससे 5,90,870 रुपए की धोखाधड़ी कर दी और अब पैसे वापस करने से साफ मना कर रहा है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए आरोपी रोहित राना पुत्र लेखराज राना निवासी गांव भवनौर तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया है। तिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि मामले में जांच जारी है।