Edited By Kuldeep, Updated: 30 Dec, 2024 06:35 PM
परवाणू थाना के अंतर्गत दर्ज मामले में मुंबई निवासी हाल में परवाणू सैक्टर-5 निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे कुरियर सर्विस से किसी ने कॉल कर बताया कि उसके आधार कार्ड का उपयोग चीन को पार्सल भेजने के लिए किया गया है, जिसमें अवैध ड्रग्स व कुछ अन्य...
परवाणू (विकास) : परवाणू थाना के अंतर्गत दर्ज मामले में मुंबई निवासी हाल में परवाणू सैक्टर-5 निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे कुरियर सर्विस से किसी ने कॉल कर बताया कि उसके आधार कार्ड का उपयोग चीन को पार्सल भेजने के लिए किया गया है, जिसमें अवैध ड्रग्स व कुछ अन्य संदिग्ध सामान शामिल है। मामले में पुलिस पहले ही 3 आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर चुकी है। आगे की जांच के दौरान पाया कि ठगी में इस रैकेट के तार देश के कई अन्य राज्यों में भी फैले हैं।
इस पर पुलिस थाना परवाणू की टीम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बैंक खातों व मोबाइल फोन की बारीकी से जांच की तो पता चला कि इन आरोपियों के दबाव में आकर शिकायतकर्त्ता ने अपने बैंक खाते से आरोपियों के कहे अनुसार उनके जिस बैंक के खाते में 99,000 रुपए ट्रांसफर किए थे, वह राशि आरोपियों ने अपने बैंक खाते के एटीएम से उसी दिन निकाल ली थी। वह बैंक खाता अनिल चौधरी (21) पुत्र जगवीर सिंह निवासी लक्ष्मी कालोनी ओल्ड मसौदा रोड ब्यावर, जिला ब्यावर राजस्थान के नाम पर है। मामले में आरोपी अनिल चौधरी को 29 दिसम्बर को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे सोमवार को माननीय अदालत में पेश किया गया। मामले में कुल 18.65 लाख रुपए की ठगी हुई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि इसके पूर्व आपराधिक रिकार्ड की भी पड़ताल की जा रही है। अभियोग में आगामी जांच जारी है।